Hero Splendor Plus Xtec On Road Price ; स्प्लेंडर के ऑफर ने तो मार्किट हिला दिया

दोस्तों Hero ने इस नई साल पे कमाल ही कर दिया, हीरो ने ऐसा ऑफर दे दिया है, जिसे सुनने के बाद आप भी Hero Splendor Plus और Hero Splendor Plus Xtec को खरीदने के लिए दौड़ पड़ेगे। हीरो ने स्प्लेंडर प्लस के सभी मॉडल्स पर 0% फाइनेंस ऑफर दे दिया है, यानि अब आपको बियाज़ देने की जररत नहीं है और पैसे भी EMI में चूका सकते है।

तो है ना दोस्तों कमाल का ऑफर, तो ऑफर को आप किस तरह से ले सकते है, सारी डिटेल्स हमने इस ब्लॉग पोस्ट में कवर की है। तो इस ब्लॉग पोस्ट (Hero Splendor Plus Xtec On Road Price) को लास्ट तक पढियेगा।

Hero Splendor Plus Xtec Features

इस नए साल पे हीरो ने स्प्लेंडर प्लस में कुछ नई वेरिएंटस भी ऐड किये है जिनमे से एक सबसे जयदा पसंद किया जाने वाला वेरिएंट Hero Splendor Plus Xtec है। क्युकी इसमें आपको डिजिटल मीटर देखने के लिए मिल जाता है, जोकि स्प्लेंडर प्लस को एक प्रीमियम लुक देता है। पुराने वैरिएंट्स की अगर बात करे, तो उनमे आपको पुराने स्टाइल का एनालॉग मीटर देखने को मिलता है बाकी इंजन क्वालिटी सभी वैरिएंट्स की बिलकुल एक जैसी है।

तो अगर आप थोड़े कम पैसे खर्च करना चाहते है, तो आप पुराने वेरिएंट को भी खरीद सकते है। बाकी न्यू फीचर्स की बात करे तो, मीटर में 2 एक्स्ट्रा लाइट्स देखने को मिलेगी, जिनमें से एक लाइट बाइक स्टैंड के लिए और दूसरी लाइट i3s के लिए मिलती है। सेल्फ स्टार्ट तो अब सभी वैरिएंट्स में मिलता ही है। आपको बताना चाहुँगा, स्प्लेंडर प्लस के सभी वेरिएंट को आप इस ऑफर में ले सकते है।

Hero Splendor Plus Xtec Engine

Hero Splendor Plus में आपको वही दमदार इंजन और माइलेज देखने के लिए मिल जाता है। इसमें 100 सीसी का सिंगल सिलेंडर, 2 वाल्व BS6 पेट्रोल इंजन है, जो 8000 आरपीएम पर 8.02PS की पावर और 6000 आरपीएम पर 8.05Nm का टॉर्क उत्पन्न करता है। इसमें 9.5 लीटर का फ्यूल टैंक है, और यह बाइक लगभग 70 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज़ देती है। इसमें इंटीग्रेटेड ब्रेकिंग सिस्टम है, जो ब्रेकिंग को और भी ज्यादा सुरक्षित बनाता है।

Hero Splendor Plus Xtec Suspension and Brakes

इस Hero Splendor Plus Xtec के हार्डवेयर और सस्पेंशन में दो प्रकार की सस्पेंशन हैं। आगे की ओर, टेलीस्कोपिक फ़ॉर्क्स सस्पेंशन है, और पीछे की ओर, मोनो शॉक सस्पेंशन का इस्तेमाल किया गया है। जब बात करते हैं ब्रेकिंग सिस्टम की तो इस बाइक में दोनों पहियों के लिए ड्रम ब्रेक का इस्तेमाल किया गया है।

Happy New Year 2024 0% Finance EMI Offer

तो चलो अब बात करते हैं, हैप्पी न्यू ईयर 2024 के 0% फाइनेंस EMI ऑफर की, इस ऑफर के तहत आप Hero Splendor Plus या Hero Splendor Plus Xtec को 0% ब्याज दर पर ले सकते हैं। लेकिन इस ऑफर के कुछ नियम एवं शर्तें हैं। इस बाइक को 0% ब्याज पर खरीदने के लिए आपको लगभग 50% से लेकर 55% तक की धनराशि की डाउन पेमेंट तुरंत करनी होगी और बाकी अमाउंट को 6, 9, 12 महीने की आसान किस्तों में दे सकते है।

अब कुछ लोग ऐसे होंगे, जो 50% से 55% तुरंत नहीं दे सकते है, तो उन लोगो के लिए हमारे पास दूसरा ऑफर भी है। अगर आप कम डाउन पेमेंट के साथ Hero Splendor Plus या Hero Splendor Plus Xtec को खरीदना चाहते हो, तो नीचे हमने एक और ऑफर बताया है, जिस ऑफर के आधार पे आप कम डाउन पेमेंट करके भी इस बाइक को खरीद सकते हैं।

Hero Splendor Plus and Hero Splendor Plus Xtec On Road Price And EMI Plan

न्यू ईयर पे ज़्यदातर लोग बाइक लेने की फिराक में रहते है, क्युकी इस टाइम अच्छा ऑफर मिल जाता है। Hero Splendor Plus और Hero Splendor Plus Xtec की एक्स शोरूम कीमत लगभग ₹ 75,141 है और दिल्ली में ऑन रोड प्राइस लगभग 92 हजार रुपए तक है। लेकिन जो लोग बजट की कमी के कारण इसको खरीदने की सोच रहे है। उनके लिए दूसरा Emi प्लान बेस्ट रहेगा। आप दूसरे EMI प्लान का उपयोग करके बाइक ले सकते हैं।

इस ऑफर के लिए आपको केवल ₹ 9000 से 10,000 रुपए की डाउन पेमेंट करनी पड़ेगी और बाकी अमाउंट को आप लगभग ₹ 2636 रुपए प्रति महीने की किस्तों में चूका सकते है। जिसमें लगभग 10 से 12% तक का ब्याज शामिल किया जा सकता है, कितना बियाज़ लगेगा ये आपके सिविल स्कोर पे भी निर्भर करता है। तो इस ऑफर में आप 3 साल में Hero Splendor Plus या Hero Splendor Plus Xtec को पूरी तरह अपनी बना सकते हैं।

नोट – यह जानकारी लोकेशन के आधार पर है और ब्लॉग पोस्ट में दिए गए ऑफर्स लोकेशन के अनुसार बदल सकते हैं, इसलिए कृपया अपने नजदीकी हीरो शोरूम में जाकर ऑफर्स की जानकारी जरूर प्राप्त करें। अगर आपको हमारी ब्लॉग पोस्ट पसंद आई हो, तो कृपया हमें कमेंट करके बताएं। हम आपके लिए और भी ऐसी जानकारी लेकर आएंगे। धन्यवाद्।”

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a comment