Honda SP 160 On Road Price 2024 ; लाजवाब हौंडा

Honda SP 160 – भारतीय मार्केट में होंडा की बाइक को काफी ज्यादा पसंद किया जाता है। तो इसी बीच मार्केट में आ चुकी है, होंडा एसपी 160 जिसने अपनी किलर लुक से सबको दीवाना बना दिया है। जो पल्सर और टीवीएस अपाची जैसी बाइक को सामने से टक्कर देती हुई नजर आ रही है।

तो अगर आप भी 160cc या फिर 150cc में कोई बाइक खरीदना चाहते हैं, तो बाइक खरीदने से पहले आज Honda SP 160 के फीचर और प्राइस पर नजर डाल लीजिए। तो दोस्तों आज की ब्लॉग पोस्ट में हम आपको होंडा एसपी 160 की कीमत, माइलेज और स्पेशिफिकेशंस समेत A to Z इनफॉरमेशनन देने वाले हैं, तो इस ब्लॉग पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढियेगा।

Honda SP 160

वैसे तो भारतीय बाजार में होंडा की बाइक को पसंद करने वाले काफी ज्यादा लोग हैं। लेकिन अगर आपने कभी होंडा की बाइक्स को नहीं खरीदा है, तो आप इस मॉडल को देखने के बाद, अपने आप को इस बाइक को खरीदने से नहीं रोक पाएंगे। इस बाइक की लुक के बारे में बात करें, तो इस बाइक में आपको अपाची और होंडा शाइन का कॉन्बिनेशन वाला लुक देखना के लिए मिलेगा, जोकि काफी ज्यादा शानदार लगता है।

ये बाइक आपको कई कलर में देखने को मिल जाएगी, जैसे कि – रेड, व्हाइट, ब्लू और ग्रे इसके अलावा भी आपको और भी कलर ऑप्शन देखने के लिए मिल जाएंगे।

Honda SP 160 Features

होंडा एसपी 160 के फीचर्स के बारे में बात करें ,तो इसमें आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, LED हेडलैंप, LED टेललैंप, साइड स्टैंड इंजन, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, सेल्फ स्टार्ट जैसे कई गजब फीचर्स मिलते हैं। साथ ही साथ LED कट-ऑफ, हेडलैंप, एलईडी टेललैंप, ट्यूबलेस टायर, अलॉय व्हील, जैसे काफी सारे बेहतरीन फीचर्स देखने के लिए मिल जाते है।

Honda SP 160 Engine

इस बाइक के इंजन के बारे में बात करें, तो इसमें आपको BS6 – 162.71 सीसी का 4 स्टॉक SI इंजन देखने के लिए मिलेगा। जिसकी पावर के बारे में बात करें, तो इसमें अधिकतम टॉक 14.58 @5500 Rpm और अधिकतम शक्ति 13.46ps @7500 Rpm प्रदान करने मे सक्षम है। इसमें आपको पांच स्पीड गियर देखने के लिए मिलते हैं।

Honda SP 160 Top Speed

इस बाइक की टॉप स्पीड के बारे में बात करे, तो ये बाइक 115KM/H की स्पीड तक आसानी से दौड़ सकती है।

Honda SP 160 Mileage

इस बाइक Honda SP 160 के माइलेज के बारे में बात करें, तो जैसे की आपको पता है, कि इस बाइक में 160cc का इंजन लगा हुआ है, तो आप इस बाइक से ज्यादा माइलेज की उम्मीद तो नहीं कर सकते हैं। लेकिन कंपनी का यह कहना है, कि ये बाइक आपको 55 से 65 किलोमीटर तक का एवरेज देने में सक्षम है।

Honda SP 160 Brakes and Suspensions

इस बाइक में आपको बढ़िया सस्पेंशन्स और वेरिएंट के अनुसार सिंगल एंड ड्यूल डिस्क ब्रेक देखने के लिए मिल जाते है।

Honda SP 160 Price in India 2024

तो दोस्तों आप इस बाइक की कीमत जानने के लिए बहुत ज्यादा उत्साहित होंगे, तो अगर इस बाइक के शुरुआती वेरिएंट की प्राइस के बारे में बात करें, तो वो 1.18 लाख से शुरु होती है। ये इस बाइक के फर्स्ट वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत है। इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 1.22 लाख रूपये है। लेकिन अगर इस बाइक की ऑन रोड प्राइस के बारे में बात करें, तो दिल्ली में इस बाइक की ऑन रोड प्राइस लगभग 1 लाख 407 रुपए के आसपास है।

Honda SP 160 Rivals

भारतीय बाजार में Honda SP 160 बाइक का मुकाबला Pulsar 160 और Tvs Apache160 से होता है।

Note – आपको बताना चाहेंगे, कि इस पोस्ट में बताई गई प्राइस आपके स्थान और ऑफर के अनुसार अलग हो सकती है। कृपया करके आप अपने नजदीकी शोरूम में जाकर कीमत और ऑफर के बारे में पता कर लें।

आपको ये ब्लॉग पोस्ट कैसी लगी हमे कमेंट करके जरूर बताये। अगर आपको इस तरह की लेटेस्ट ब्लॉग पोस्ट पसंद आती है, तो हमारी वेबसाइट TrendyLala को धियान में रखे। हम आपके लिए ऐसी लेटेस्ट मस्त मस्त ब्लॉग पोस्ट लाते रहते है।

होंडा एसपी 160 की कीमत क्या है?

दिल्ली में इस बाइक की ऑन रोड प्राइस लगभग 1 लाख 407 रुपए के आसपास है।

होंडा शाइन 160 सीसी का माइलेज क्या है?

ये बाइक आपको 55 से 65 किलोमीटर तक का एवरेज देने में सक्षम है।

SP160 की सीट की लंबाई कितनी है?

 594 एमएम

एसपी 160 की टॉप स्पीड कितनी है?

115 किमी प्रति घंटा

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a comment