Realme Narzo 70 Pro 5G Price & Launch Date

Realme Narzo 70 Pro 5G – तो दोस्तों रियलमी के मोबाइल का सभी को बेसब्री से इंतजार रहता है और भारत में लगभग सभी लोग रियलमी के मोबाइल चलाना पसंद करते हैं। तो रियलमी ने अपना एक नया फोन Realme Narzo 70 Pro 5G लांच कर दिया है। तो आज की ब्लॉग पोस्ट में हम आपको बताने वाले इस मोबाइल की Launch Date, Price और Specifications के बारे में, तो दोस्तो इस ब्लॉग पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढ़िएगा।

Realme Narzo 70 Pro 5G Launch Date in India

वैसे तो इस मोबाइल के लॉन्च डेट के बारे में पहले भी इंटरनेट पे बहुत सारी खबरें देखने के लिए मिल रही थी। लेकिन अब रियलमी ने Realme Narzo 70 Pro 5G को लांच कर दिया है, जो की आज 19 March 2024 शाम 6:00 बजे से ये फोन लाइव हो जायेगा। तो अगर आप भी इस मोबाइल को खरीदना चाहते हैं ,तो इसे आप ऑफिशल वेबसाइट फ्लिपकार्ट या फिर अमेजॉन से खरीद सकते है।

Realme Narzo 70 Pro 5G Camera

इस मोबाइल के कैमरे की बात करें, तो इसमें आपको Sony का 50MP Sony IMX890 OIS कैमरा देखने के लिए मिलता है। इसमें आपको पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप 50MP + 8 MP + 2MP देखने के लिए मिलता है। इसमें आप कंटीन्यूअस शूटिंग, HDR, पनोरमा, टाइम लैप्स, स्लो मोशन जैसे और भी कई कैमरा फीचर्स इस्तेमाल कर पाएंगे। अब बात करें, इसके फ्रंट कैमरे की तो इसमें एक 16MP का बढ़िया सेल्फी कैमरा दिया जायेगा, जिससे आप 1080p @ 30 fps तक की विडियो आसानी रिकॉर्ड कर पाएंगे।

Realme Narzo 70 Pro 5G Display

Realme Narzo 70 Pro 5G में 6.67 इंच की बड़ी AMOLED डिस्प्ले मिल जायेगी। जिसमे 1080 x 2400px रेजोल्यूशन और 413ppi का पिक्सेल डेंसिटी मिलती है। इस मोबाइल में पंच होल डिस्प्ले देखने के लिए मिलेगी। इसमें अधिकतम 2000 निट्स की पीक ब्राइटनेस और 120Hz का रिफ्रेश रेट मिल जायेगा।

Realme Narzo 70 Pro 5G Specifications

अगर बात करें, Realme Narzo 70 Pro 5G Specifications की तो इसमें आपको 6.67 इंच की FHD+ OLED Amoled डिस्प्ले मिलती है। जो 120Hz का रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है। ये मोबाइल Android 14 पर बेस्ड है। इस मोबाइल में मीडियाटेक डाईमेंसिटी 7050 का 5G चिपसेट का प्रोसेसर मिलेगा। इसमें आपको 8GB Ram और 256GB स्टोरेज का वैरिएंट मिल जाएगा। इसमें आपको 5000Mah की बडी बैटरी मिल जायेगी। बाकी सारी डीटेल आपको नीचे टेबल में देखने के लिए मिल जायेगी।

CategorySpecification
Launch DateAvailable now
PriceStarting at ₹19,999 for 8GB + 128GB variant
₹21,999 for 8GB + 256GB variant
CameraRear: 50MP Sony IMX890 OIS + 8MP + 2MP Triple Camera
Front: 16MP selfie camera
Display6.67-inch FHD+ AMOLED display
Resolution: 1080 x 2400 pixels
Pixel Density: 413 ppi
Punch-hole display
Peak Brightness: 2000 nits
Refresh Rate: 120Hz
SpecificationsProcessor: MediaTek Dimensity 7050 5G chipset
RAM: 8GB
Storage: 128GB / 256GB (expandable up to 1TB)
Battery: 5000mAh
Charging: 67W Super VOOC
Operating System: Android 14
Virtual RAM support

Realme Narzo 70 Pro 5G Battery & Charger

Realme के इस मोबाइल में 5000mAh की लिथियम पोलिमर बैटरी दी जाएगी, जो की नॉन रिमूवेबल होगी। इसके साथ USB Type-C का सपोर्ट + 67W का Super VOOC चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा, जिससे ये स्मार्टफोन मात्र 45 मिनट में फुल चार्ज हो जायेगा।

Realme Narzo 70 Pro 5G Ram & Storage

Realme के इस स्मार्टफोन को फ़ास्ट + स्मूथ चलने और डाटा को सेव रखने के लिए, इसमें 8GB रैम और 256GB का इंटरनल स्टोरेज दिया जायेगा। इसमें आपको मेमोरी कार्ड स्लॉट भी मिलेगा, जिससे आप स्टोरेज को 1TB तक एक्सपैंड भी कर सकते है। इस मोबाइल में आपको वर्चुअल रैम भी मिलेगी।

Realme Narzo 70 Pro 5G Price in India

इस मोबाइल की प्राइस के बारे में बात करे, तो ये मोबाइल दो विभिन्न स्टोरेज आप्शन के साथ आएगा। जिनकी कीमते भी अलग अलग होंगी। इसमें 8GB + 128GB और 8GB+256GB वेरिएंट शामिल है। इसके शुरुवाती वेरिएंट की कीमत ₹19,999 और दूसरे वैरिएंट की कीमत 21,999 है।

आपको ये ब्लॉग पोस्ट कैसी लगी हमे कमेंट करके जरूर बताये। अगर आपको इस तरह की लेटेस्ट ब्लॉग पोस्ट पसंद आती है, तो हमारी वेबसाइट TrendyLala को धियान में रखे। हम आपके लिए ऐसी लेटेस्ट मस्त मस्त ब्लॉग पोस्ट लाते रहते है।

What is the price of Narzo 70 Pro 5G?

इसमें 8GB + 128GB और 8GB+256GB वेरिएंट शामिल है। इसके शुरुवाती वेरिएंट की कीमत ₹19,999 और दूसरे वैरिएंट की कीमत 21,999 है।

Which Realme Narzo model is best?

 Realme Narzo 20 Pro

What is the price of realme n70?

Rs. 23,990

Is Narzo good or bad?

कुल मिलाकर कीमत के हिसाब से मोबाइल अच्छा है

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a comment