Splendor Sports Edition 2024 Price & Model

Splendor Sports Edition – जैसा कि आप सबको पता होगा, कि हीरो स्प्लेंडर ने अपनी एक बाइक स्पोर्ट्स एडिशन 01 बनाई है, जिसने 2024 में भारतीय मार्केट मे तहलका मचा रक्खा है। तो सभी लोग इस बाइक के मॉडल को पसंद कर रहे है। अगर आप भी इस बाइक को खरीदने का सोच रहे है, तो उससे पहले आप हमारी इस ब्लॉग के पोस्ट के माध्यम से इस बाइक के मॉडल, कीमत और फीचर्स के बारे में जान सकते हैं। तो दोस्तों, इस ब्लॉग पोस्ट को अंत तक जरूर पढियेगा, क्युकी यहां आपको सारी जानकरी मिलेगी।

Splendor Sports Edition 01

ज्यादातर आपने फिल्मों में स्पोर्ट्स बाइक में नंबर्स वाले ग्राफ़िक देखे होंगे, लेकिन अब हीरो ने भी ये कमाल अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक कर दिया है। हीरो ने इस बाइक को बिल्कुल ही अलग-अलग लुक दिया है, जिसमें आपको उसके ग्राफिक में 01 एडिशन लिखा हुआ मिलेगा।

जब से ये बाइक मार्केट में आई है, तब से बहुत से लोग इसको बहुत ज्यादा पसंद कर रहे हैं।

Splendor Sports Edition Model

आपको ये तो पता ही होगा, कि भारत मे लोग बाइक को मॉडिफाई करना बहुत पसंद करते है। तो जैसा कि मेने आपको बताया, कि Splendor Sports Edition बाइक मे आपको बिल्कुल अलग ग्राफ़िक के साथ 01 लिखा हुआ मिलेगा। तो इस बाइक को उन लोगो को धियान मे रखते हुए बनाया है, जो लोग स्प्लेंडर को आये दिन मॉडिफाई करने के बारे मे सोचते रहते है।

Hero Splendor Sports Edition Graphic
Hero Splendor Sports Edition Graphic

इस बार हीरो ने खुद ही अपनी स्प्लेंडर बाइक को मॉडिफाई कर दिया है। तो अब आप legally इस मोडिफाइड बाइक को भारत मे चला सकते है।

Splendor Sports Edition Features

सबसे पहले आपको बताना चाहेंगे, कि Splendor Sports Edition बाइक मे पहलेे वाली स्प्लेंडर मे जो लोहा का स्टील डिज़ाइन करियर देखने के लिए मिलता था, उसकी जगह ब्लैक कलर का मॉडिफाइड करियर मिलने वाला है, जिसे लोग पहले अलग से पैसे देकर लगवाते थे। इसके ग्राफिक्स के बारे में हमने आपको पहले ही बता दिया है, कि इसमें आपको 01 लिखा हुआ मिलने वाला है।

बात करें, इस बाइक के मीटर की तो इसमें आपको पुराने स्टाइल का स्पीड मीटर और पुराने स्टाइल का ही तेल मीटर देखने के लिए मिलेगा। लेकिन अलग-अलग वेरिएंट के आधार पर इसके मीटर में आपको दो एक्स्ट्रा लाइट देखने के लिए मिलेगी, जिसमें एक लाइट बाइक स्टैंड के लिए और दूसरी लाइट i3s टेक्नोलॉजी के लिए होगी, साथ में आपको इसमें सेल्फ स्टार्ट का फीचर भी मिल रहा है।

FeaturesDescription
ModelSplendor Sports Edition 01
GraphicsUnique graphics with “01” edition marking
ModificationCustomized look with special graphics and branding
Engine100cc BS6 engine producing 8.02PS power and 8.05Nm torque
MeterAnalog Speedometer and Fuel Meter, optional additional lights for Bike stand and i3s technology, Self-Start feature
SuspensionTelescopic Suspension at the front, Monoshock Suspension at the rear
BrakesBoth front and rear with Drum Brakes
MileageExpected Mileage similar to standard Splendor model (70KMPL/Liter)
Price (Ex-showroom)Starting from ₹75,141 for the base variant; higher variants priced accordingly
On-road PriceApproximately ₹89,452 (inclusive of RTO charges, insurance, etc., may vary based on location)

Splendor Sports Edition Engine

Splendor Sports Edition बाइक के इंजन में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है, इसमें आपको 100cc का फोर स्ट्रोक BS6 इंजन देखना के लिए मिलता है, जो 8000 आरपीएम पर 8.02PS की पावर और 6000 आरपीएम पर 8.05Nm की टॉर्क उत्पन्न करता है। तो कुल मिलाकर इंजन आपको वही पुरानी बाइक के समान ही मिलता है, जैसे पहलेे क़ी बाइक मे मिलता था।

Splendor Sports Edition Suspension & Brakes

इस बाइक के सस्पेंशन के बारे में बात करें, तो इसमें आपको पहले वाले सस्पेंशन जैसे कि आगे की तरफ आपको टेलीस्कोप सस्पेंशन देखने के लिए मिलेंगे और पीछे की तरफ आपको मोनोशॉक सस्पेंशन मिलने वाले हैं। बात करें इस बाइक के ब्रेकिंग सिस्टम कि तो, सब लोग इस बाइक में डिस्क ब्रेक एक्सपेक्ट कर रहेथे, लेकिन इस बाइक में आपको दोनों पहिए में ड्रम ब्रेक का इस्तेमाल मिलने वाला है।

Splendor Sports Edition Mileage

तो जैसे कि हमने आपको बताया, कि Splendor Sports Edition बाइक में आपको पुराना 100cc का इंजन मिलने वाला है, तो इसमें आपको माइलेज भी इसी हिसाब से पुराना ही मिलेगा। जैसे कि आपको पहले की बाइक में 70 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलता था। वही माइलेज आपको इस बाइक का भी देखने को मिल जायेगा।

Splendor Sports Edition 2024 Price

तो दोस्तों आप Splendor Sports Edition बाइक की कीमत को जानने में बहुत ही ज्यादा इंटरेस्टेड होंगे, तो आपको बताना चाहेंगे, कि इस बाइक के फर्स्ट वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 75141 रुपए है। बाकी वेरिएंट की कीमत उनके फीचर्स के आधार पर थोड़ी ज्यादा है, जिसमे सबसे उपर वाले वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 77986 रुपये है। अब अगर आप इस बाइक को ऑन रोड लेना चाहते हैं, तो इसमें आरटीओ चार्ज, अदर चार्ज और इंश्योरेंस चार्ज जोड़ने के बाद ये बाइक आपको 89452 रुपये मे ओन रोड मिल जाएगी।

Note – आपको बता दे, कि लोकेशन के आधार पे ब्लॉग पोस्ट में दी गयी कीमत से आपकी लोकेशन की कीमत अलग हो सकती है। तो प्लीज कृपया करके, अपने नजदीकी हीरो शोरूम में जाकर कीमत के बारे में पता कर ले।

आपको ये ब्लॉग पोस्ट कैसी लगी हमे कमेंट करके जरूर बताये। अगर आपको इस तरह की लेटेस्ट ब्लॉग पोस्ट पसंद आती है, तो हमारी वेबसाइट TrendyLala को धियान में रखे। हम आपके लिए ऐसी लेटेस्ट मस्त मस्त ब्लॉग पोस्ट लाते रहते है।

What is the price of Splendor Sports Edition in India?

एक्स शोरूम कीमत 75141 रुपए

What is the mileage of Splendor Sports Edition?

70 किलोमीटर प्रति लीटर

What is the price of Splendor Plus 01 edition?

Price ranges between Rs. 75,141 to 77,986

What is the price of Hero Splendor Sports Edition in Delhi?

एक्स शोरूम कीमत 75141 रुपए
ओन रोड कीमत 89,452 रुपये

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a comment